News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को प्रदेश के विधानसभा में चुनावी साल में अपने कार्यकाल का पांचवा बजट पेश करने जा रहे हैं। यह बजट प्रदेश के मुख्यमंत्री सुबह 11:00 बजे बजट भाषण में पढ़ना शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री कर्मचारियों, कारोबारियों, युवाओं, महिलाओं ,बुजुर्गों ,सहित समाज के सभी श्रेणियों पर फोकस करने का प्रयास करेंगे। वार्षिक बजट टैक्स फ्री हो सकता है एवं वित्त वर्ष 2022 और 23 के लिए करीब 55000 करोड रुपए के बजट का अनुमान पेश करेंगे ।
बता दे कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत पतली है ,वर्तमान सरकार पर करीब ₹70000 का कर्ज चढ़ने जा रहा है। आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया जैसा हालत पैदा हो रहे है । बची कसर कोविड़ ने पूरी कर दी है, केंद्र ने राजस्व घाटा अनुदान में कटौती कर दी है ,जबकि जीएसटी प्रदीप पूर्ति भी बंद हो रही है। सरकार को करीब 12000 करोड रुपए का सीधा नुकसान होने जा रहा है । ऐसे में सीमित साधनों के तहत बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कैसा बजट पेश करने जा रहे हैं इस पर सबकी नजरें हैं
इस बार बजट में कर्मचारियों और पेंशनरों के हिस्से का बजट बढ़ जाएगा जबकि विकास का भाग घट जाएगा। कर्मचारियों और पेंशनरों की यह हिस्सेदारी 60 फ़ीसदी के आसपास रह सकती है विकास का बजट 35 फ़ीसदी तक घटने के अनुमान है ।
Recent Comments