News portals -सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में बिना अध्यक्ष के चल रही प्रदेश भाजपा को आखिरकार प्रदेशाध्यक्ष मिल गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कश्यप को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी है।बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सामने आए लेन-देन के ऑडियो मामले बाद तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व नाहन विधायक डॉ राजीव बिंदल को इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद भाजपा में लगातार उक्त नई नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज रही।बता दें कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने बाबत अधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है।
पच्छाद इलाके से विधायक के तौर पर सुरेश कश्यप ने पिछले 1 साल में दूसरी मर्तबा राजनीतिक ऊंचाई की तरफ कदम बढ़ाए हैं। पहले पार्टी ने उन्हें विधायक से सांसद के तौर प्रमोट किया, इसके बाद अब उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।दिलचस्प बात यह रही कि सुरेश कश्यप का नाम कहीं पर भी चर्चा में नहीं था । शिमला संसदीय क्षेत्र को प्रतिनिधित्व भी दिया है।
Recent Comments