News portals-सबकी खबर (मंडी)
हिमाचल के डाक्टर्स ने कोरोना संक्रमित रोगी की पहली सफल आर्थों सर्जरी को सफलातपूर्वक पूरा कर लिया है। मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव 17 वर्षीय युवक की पहली आर्थो सर्जरी हुई है। चिकित्सकों ने रोगी की अंगुली को पंद्रह मिनट में जोड़कर प्लास्टर चढ़ा दिया। ऑर्थो विभाग के डॉ. लोकेश गुप्ता और डॉ. अपूर्वा ने सफलतापूर्वक इस सफल सर्जरी को अंजाम दिया है।
चिकित्सकों ने बताया कि युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।उसकी लिटिल फिंगर की हड्डी में गहरी चोट लगी थी और उसकी तत्काल सर्जरी होना जरूरी थी। जब नेरचौक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को इस बारे में सूचना दी गई तो उन्होंने कोरोना काल में इस सर्जरी को करने की हामी भरी।रविवार को युवक की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। ऑर्थो विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि सर्जरी के लिए हमीरपुर से केस रेफर किया गया था।यदि समय पर सर्जरी न होती तो इंफेक्शन का खतरा था।
Recent Comments