Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

छुट्टियों के चलते हिमाचल सरकार ने 15 जनवरी तक बढ़ाई मेधा प्रोत्साहन योजना आवेदन की तिथि |

News portals-सबकी खबर (हमीरपुर) 

प्रदेश में सामने आए 250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के बाद जरूरतमंद होनहार बच्चों का भविष्य संवारने के लिए शुरू की गई मेधा प्रोत्साहन योजना में 500 छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक-एक लाख रुपए की स्कॉलरशिप सरकार देगी। स्कूल और कालेज में छुट्टियों को देखते हुए इस योजना का लाभ लेने के लिए तय की गई आवेदन की तिथि को 25 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2020 तक कर दिया गया है। इस योजना में दस जमा दो के 350, जबकि 150 होनहार छात्रों का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। इनमें 30 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की गई हैं। इन स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा चिन्हित कोचिंग सेंटरों में एक लाख तक की स्कॉलरशिप स्मार्ट कार्ड के माध्यम से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कभी भी लेने का प्रावधान होगा। ये स्मार्ट कार्ड केवल कोचिंग सेंटरों में निर्धारित की गई फीस में ही चलेंगे। गौरतलब है कि मेधा प्रोत्साहन योजना में चयनित अभ्यर्थी लाइफ टाइम नीट, जेईई, क्लेट, एम्स, एनडीए और यूपीएससी जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग सरकार द्वारा चिन्हित संस्थानों से ले सकते हैं। मेधा प्रोत्साहन योजना उन जरूरतमंद होनहार बच्चों के लिए है, जो आर्थिक तंगी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते। सरकार की ओर से इसके लिए परिवार की आय सीमा सालाना अढ़ाई लाख रुपए निर्धारित की गई है। इसके अलावा जमा दो के लिए कम से कम अंक 75 प्रतिशत (सामन्य वर्ग), जबकि 65 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं। उसके बाद अधिकतम अंकों की मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन होगा।

स्टूडेंट्स को चुनिंदा तीन सेंटर में फ्री कोचिंग

बता दें कि प्रदेश में मौजूदा समय में मेधा प्रोत्साहन योजना में कोचिंग के लिए तीन सेंटर चिन्हित किए गए हैं। इनमें अर्नव सात्विक विद्या मंदिर शिमला, सुपर मेग्नेट कोचिंग इंस्टीच्यूट हमीरपुर और करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी भोरंज शामिल हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक दस जमा दो के अभ्यर्थी संबंधित जिला के शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर, जबकि स्नातक वाले अभ्यर्थी अतिरिक्त/संयुक्त निदेशक कालेज शिक्षा निदेशालय के पास डाक द्वारा या ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदनकर्ताओं का पैन नंबर होना जरूरी है।

Read Previous

जब्त की गई कार को ले जाते वक्त हादसा, दूसरी गाड़ी ने मारी टक्कर |

Read Next

सीएम ने दी ,नए साल की बधाई |

error: Content is protected !!