News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
प्रदेश में सामने आए 250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के बाद जरूरतमंद होनहार बच्चों का भविष्य संवारने के लिए शुरू की गई मेधा प्रोत्साहन योजना में 500 छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक-एक लाख रुपए की स्कॉलरशिप सरकार देगी। स्कूल और कालेज में छुट्टियों को देखते हुए इस योजना का लाभ लेने के लिए तय की गई आवेदन की तिथि को 25 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2020 तक कर दिया गया है। इस योजना में दस जमा दो के 350, जबकि 150 होनहार छात्रों का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। इनमें 30 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की गई हैं। इन स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा चिन्हित कोचिंग सेंटरों में एक लाख तक की स्कॉलरशिप स्मार्ट कार्ड के माध्यम से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कभी भी लेने का प्रावधान होगा। ये स्मार्ट कार्ड केवल कोचिंग सेंटरों में निर्धारित की गई फीस में ही चलेंगे। गौरतलब है कि मेधा प्रोत्साहन योजना में चयनित अभ्यर्थी लाइफ टाइम नीट, जेईई, क्लेट, एम्स, एनडीए और यूपीएससी जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग सरकार द्वारा चिन्हित संस्थानों से ले सकते हैं। मेधा प्रोत्साहन योजना उन जरूरतमंद होनहार बच्चों के लिए है, जो आर्थिक तंगी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते। सरकार की ओर से इसके लिए परिवार की आय सीमा सालाना अढ़ाई लाख रुपए निर्धारित की गई है। इसके अलावा जमा दो के लिए कम से कम अंक 75 प्रतिशत (सामन्य वर्ग), जबकि 65 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं। उसके बाद अधिकतम अंकों की मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन होगा।
स्टूडेंट्स को चुनिंदा तीन सेंटर में फ्री कोचिंग
बता दें कि प्रदेश में मौजूदा समय में मेधा प्रोत्साहन योजना में कोचिंग के लिए तीन सेंटर चिन्हित किए गए हैं। इनमें अर्नव सात्विक विद्या मंदिर शिमला, सुपर मेग्नेट कोचिंग इंस्टीच्यूट हमीरपुर और करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी भोरंज शामिल हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक दस जमा दो के अभ्यर्थी संबंधित जिला के शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर, जबकि स्नातक वाले अभ्यर्थी अतिरिक्त/संयुक्त निदेशक कालेज शिक्षा निदेशालय के पास डाक द्वारा या ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदनकर्ताओं का पैन नंबर होना जरूरी है।
Recent Comments