News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल सरकार 500 करोड़ रुपए का लोन लेने जा रही है। इससे पहले सरकार ने मार्च-अप्रैल में कर्ज लिया था, तब 1120 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था, जिसके बाद अब 500 करोड़ के लोन के लिए अप्लाई किया गया है। इसमें सरकार 500 करोड़ रुपए का लोन पहले लेगी और यदि रिजर्व बैंक से और पैसा मिल सकेगा, तो अतिरिक्त रूप से 300 करोड़ रुपए की और डिमांड की जा सकती है। ऐसी कंडीशन के साथ वित्त विभाग ने रिजर्व बैंक को आवेदन कर दिया है।
28 जुलाई को सरकार को रिजर्व बैंक से लोन मिल जाएगा। यह लोन राशि आठ साल के लिए होगी। आठ साल तक ब्याज दर के साथ इस लोन को उसे वापस करना होगा। हाल ही में प्रदेश सरकार को 952 करोड़ रुपए की राशि रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के रूप में केंद्र सरकार से मिली थी, जिससे थोड़ा काम चल सका मगर कर्मचारियों के वेतन व भत्तों के लिए उसके पास पैसा नहीं है।
Recent Comments