News portals-सबकी खबर (शिमला)
शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान उद्योग विभाग के अधिकारियों ने इसकी तैयारियों को लेकर अपनी प्रेजेंटेशन दी, जिस पर कैबिनेट ने कहा कि हिमाचल के लिए इस तरह का प्रोजेक्ट हासिल करना बेहद महत्त्वपूर्ण है।हिमाचल प्रदेश में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की दावेदारी के लिए सरकार तैयार है।
राज्य सरकार ने इसे अपनी रजामंदी दे दी है। इसके लिए जरूरी 1400 एकड़ जमीन का प्रबंध उद्योग विभाग ने कर लिया है और राजस्व विभाग इसे उसके नाम करने जा रहा है। जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है, जिसे कैबिनेट ने तुरंत करने को कहा है। नालागढ़ व ऊना में 1400 एकड़ जमीन देखी गई है, जहां पर बल्क ड्रग फार्मा पार्क बनाया जा सकता है। केंद्र सरकार इसके लिए एक हजार करोड़ रुपए देगी, लेकिन इस राशि को हासिल करने के लिए सरकार को दावेदारी करने के साथ 100 अंकों के परफॉर्मा पर खरा उतरना होगा।
इसके लिए दूसरे कई राज्य जोर आजमाइश कर रहे हैं। अंकों के आधार पर ही राज्यों को यह पार्क मिलेगा और देश में केवल तीन राज्यों को ही पार्क दिया जाना है। राज्य सरकार ने उद्योग विभाग के अधिकारियों खासकर अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को इस प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ कदम बढ़ाने को कहा है।
Recent Comments