News portals-सबकी खबर (शिमला)
जयराम सरकार ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली से लौटने के बाद कार्मिक विभाग ने अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी। इसमें 14 आईएएस बदले गए हैं, वहीं आठ एचएएस के ट्रांसफर हुए हैं। तीन अफसरों के आदेशों को रद्द भी किया गया है।एसडीओ सिविल कुल्लू अनुराग चंद्र को एडीसी सोलन लगाया गया है, वहीं एसडीओ सिविल भोरंज डा. अमित कुमार को एडीसी ऊना के पद पर लगाया गया है। एसडीओ सिविल कांगड़ा जतिन लाल को एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर मंडी के पद पर तैनाती मिली है। वहीं, राहुल कुमार एसडीओ सिविल संगड़ाह को एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए कांगड़ा लगाया है। इनके अलावा तोरूल एस रवीश एसडीओ सिविल अंब को अतिरिक्त कंट्रोलर ऑफ स्टोर उद्योग विभाग में लगाया है।
महेश कुमार, जो को एसडीओ सिविल अंब की जिम्मेदारी दी है। अजय कुमार यादव को एसडीओ सिविल कुल्लू, सौरभ जस्सल एसडीओ सिविल डलहौजी तथा महेंद्र पाल गुर्जर को एसडीओ नालागढ़ लगाया गया है। वहां पर तैनात प्रशांत देष्टा के आदेश अलग से जारी होंगे। एचएएस अधिकारियों के तबादलों की बात करें, तो विवेक चंदेल एडीसी सोलन को निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर लगाया गया है, जबकि शुभकरण को इस पद से हटाकर निदेशक एलिमेंटरी शिक्षा का दायित्व दिया गया है। कंट्रोलर ऑफ स्टोर सुनीता कापटा को वहां से हटाकर सचिव फूड आयोग में तैनाती मिली है, जो कि सोशल वेल्फेयर बोर्ड के सचिव का काम भी देखेंगी। यहां से प्रवीण टाक को भारमुक्त करेंगी।
निदेशक एलिमेंटरी एजुकेशन रोहित जमवाल को बदला गया है, जिनको नगर नियोजन विभाग का निदेशक लगाया गया है। वह राम कुमार गौतम को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।आईएएस अधिकारियों में दोरजे छेरिंग नेगी, जो कि विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान हैं, को बंदोबस्त अधिकारी शिमला लगाया गया है। उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा भी था। वह डीके रत्न को इस अतिरिक्त कार्य से मुक्त करेंगे।
संदीप सूद प्रबंध निदेशक बैकवर्ड क्लास निगम को सहायक आयुक्त लीव रिजर्व धर्मशाला लगाया है। जगन ठाकुर एसडीओ सिविल डलहौजी को एसडीओ सिविल ज्वाली, अनुपम कुमार एसडीओ सिविल झंडूता से एसडीओ संगड़ाह लगाया है। शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में महाप्रबंधक के पद पर तैनात नीरज कुमारी चांदला को संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी के पद पर तैनाती मिली है, जो चंदन कपूर को भारमुक्त करेंगी। सलीम आजम एसडीओ सिविल ज्वाली को आरटीओ कुल्लू लगाया गया है वह अमित गुलेरिया को भारमुक्त करेंगे। तीन अधिकारियों के तबादला आदेशों को रद्द भी किया गया है। इनमें विकास शर्मा, अरुण कुमार व विकास जम्वाल के नाम हैं, जिनको पहले तबदील किया गया था। वहीं नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत कुमार भारद्वाज को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में महाप्रबंधक का अतिरिक्त काम सौंपा गया है।
राघव शर्मा एडीसी विकास एवं परियोजना निदेशक ऊना अरिंदम चौधरी को अब विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान के साथ लोक निर्माण के पद पर लगाया गया है। वह ऊना से शिमला वापस लौटेंगे। उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के एमडी का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा।
Recent Comments