News portals-सबकी खबर (शिमला)
देश भर में कोरोना वायरस के चलते दिल्ली की निजामुदीन मरकज में तबलीगी जमात से निकले लोगों की संख्या हिमाचल में लगातार बढ़ रही है। रविवार को इनका आंकड़ा 277 तक पहुंच गया है, जो कि शनिवार को 257 था। जमात में शामिल होने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है, जिनकी तलाश लगातार हो रही है। पुलिस ने उन सभी संवेदनशील जिलों में चौकसी बढ़ाई हुई है और लगातार दबिश देकर इन्हें पकड़ा जा रहा है। हैरानी की बात है कि मंडी जिला में तीन-चार दिन से इनका आंकड़ा चार का ही चल रहा था, जिसमें रविवार को अचानक बढ़ोतरी हुई है।
वही मंडी जिला में जमातियों का कुल आंकड़ा 20 हो गया है। इसमें 16 लोगों की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ चंबा जिला में एक और ट्रेस हुआ है, जहां आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है, वहीं बद्दी जहां 76 लोग जमात से पहुंचे हुए हैं, जिन्हें ट्रेस किया गया है, में तीन और लोग पकड़े गए हैं। यहां अब आंकड़ा 76 हो गया है। प्रदेश के कांगड़ा जिला में इन जमातियों की संख्या 40 की है, जबकि शिमला जिला में 23 जमाती पकड़े जा चुके हैं।
इसी तरह सिरमौर जिला में 58 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है, जो तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं। जमातियों को लेकर प्रदेश में दहशत का माहौल है, जिसमें तीन मामले सामने आ चुके हैं। इन्हें आईजीएमसी शिमला लाया गया है, वही रविवार देर रात शिमला के नेरवा में भी 4 जमाती को पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। ऊना जिला में पकड़े गए जमातियों की संख्या 39 बताई जा रही है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए हैं।
Recent Comments