News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में गर्मी के प्रकोप के चलते अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर जारी है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। ऊना प्रदेश का सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया, जहां शुक्रवार को पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी। इस दौरान मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने की आशंका है। 12 अप्रेल को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात व वर्षा होने का अनुमान है।
11 अप्रैल तक चलेगी लू
मौेसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 11 अप्रैल तक मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में लू चलने की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जरी किया गया है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 12 अप्रैल को बारिश व हिमपात होने के आसार हैं।
Recent Comments