न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व शिलाई के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश में बढ़ते बस हादसों पर चिंता जताते हुए परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से तुरंत इस्तीफे की मांग की है। उनका कहना है कि परिवहन मंत्री अपने विभाग को सुचारू डंग से चलाने में और अपना दायित्व निभाने में पूरी तरह असफल हैं। शिमला हादसे की पूरी जिम्मेदारी सरकार को अपने ऊपर लेते हुए परिवहन मंत्री को इस पद से तुरंत हटा देना चाहिए।
जबकि एक महीने पहले उसका इंश्योरेंस भी खत्म हो गया था फिर भी धड़ल्ले से चल रही थी बसे ,न जाने हिमाचल में और भी कितनी बसे ,गाड़ी, कारे बिना इंश्योरेंस के चल रहे है उन पर शिंकजा कोन कसेगा
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि पिछले माह जो बस शिमला के पास गिरी उसकी इन्सुरेंस तक खत्म थी। बस खटारा स्थिति में थी, बावजूद इसे स्कूल के बच्चों के लाने लेजाने में लगा रखा था। उसे किस अधिकारी ने पास की उस पर कारवाई की जाएं
जब राजधानी शिमला में ही परिवहन व्यवस्था का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य और ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा? अभी बंजार हादसे की दर्द नहीं भूले थे कि शिमला में एक और दर्द मिल गया।
हर्षवर्धन चौहान ने सरकार से सवाल किया कि परिवहन निगम के पास सैकड़ों नई बसें खड़ी हैं, फिर भी सड़कों में खटारा बसे दौड़ाई जा रही है। मंत्रियों के लिए लाखों की कीमती गाड़ियां खरीदी जा रही हैं पर सरकार का आमजन की सुविधा की ओर कोई ध्यान नहीं है। प्रशासन घटना स्थल पर एक घण्टे बाद पहुंचा और लोगों ने अपनी गाड़ियों में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। यहां तक कि 108 सेवा भी काफी विलम्ब से घटना स्थल पर तक पहुंची जब घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था।
लोगो को गुस्सा नही आएगा तो क्या आएगा लोगो का गुस्सा जायज था
प्रशासन की विफलता का खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ा है जिन्होंने हादसों में अपने संपनो के चिराग सदा के लिए खो दिये। हिमाचल में हो रहे प्रतिदिन हादसे चिंता का विषय बना हुवा है कहि बस ,कहि कार कहि पिकअप , गिर रही है ,प्रशासन मूकदर्शक बना हुवा है ,
अस्पताल की हालत और भी ख़राब है कहि पर डॉक्टर नही है कहि पर बेड की व्यवस्ता नही है,बेड पर हादसे में घायल 2-2 लोगो को रखा जा रहा है ,उसकी और कोई ध्यान नही है ।सरकार के मंत्रियों को मीडिया व अखबारों में बने रहने की पड़ी हुई है और अपने ऐशो आराम की पड़ी है
हर्षवर्धन चौहान ने साफ शब्दों में कहा है कि
सरकार को हो रही ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसना चाहिए साथ साथ नई बसे लगानी चाहिए ताकी आम लोग परेशान न हो ,पुरानी बसों की जगह नई बसे लगाई जाए ,ग्रामीण क्षेत्रों में पिकअप में हो रही ओवर लोडिंग को रोका जाएं ताकि हादसा न हो बिना इंश्योरेंस की गाड़ियों को जब्त किया जाये ,लापरवाही ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएं , ताकि हिमाचल में हो रहे हादसों पर काबू पाया जाएं,अगर ऐसा नही किया तो कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतरकर बीजेपी मंत्रियों व सरकार के खिलाफ विरोध पर्दशन करेगी जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री सहित परिवहन मंत्री का भी घेराव करेगी ,
Recent Comments