News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल विधानसभा को 26 फरवरी को नया विधानसभा अध्यक्ष मिलेगा। विधानसभा सचिवालय ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। 25 फरवरी को सत्र की शुरुआत विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज करेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ओर से जारी 22 दिवसीय बजट सत्र के शेड्यूल के अनुसार 25 फरवरी को सत्र के पहले दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण होगा। इसके बाद 26 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसी दिन अनुपूरक बजट व 27 फरवरी को उसका पारण होगा।
विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर पांच दिन चर्चा होगी। इसके बाद 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश का 2020-21 का बजट विधानसभा में पेश करेंगे। 9 से 14 मार्च तक शनिवार को भी बजट पर चर्चा होगी। 15 से 22 मार्च तक सत्र का ब्रेक रहेगा, जिसमें सदन की समितियां बजट अनुमान की समीक्षा करेंगी। 23 मार्च से दोबारा सत्र शुरू होगा और 27 मार्च तक चार दिन बजट अनुमान की मांगों पर चर्चा और 27 को ही मतदान होगा। इसी दिन विनियोग विधेयक स्थापित व पारित किया जाएगा। सत्र के दौरान पांच व 26 मार्च का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य के लिए निर्धारित किया है।
Recent Comments