News portals-सबकी खबर (शिमला)
किसान संगठनों की मांग पर मंगलवार को हिमाचल समेत पूरे भारत में बंद की घोषणा की गई है। भारत बंद के एलान को देखते हुए हिमाचल पुलिस भी अलर्ट हो गई है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी संजय कुंडू ने सभी एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों को भी सड़कों पर डटे रहने के लिए कहा गया है। साथ ही जिलों की बटालियनों के कमांडेंट से संपर्क में रहने और जरूरत अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है।
यह भी कहा है कि यदि कोई जबरदस्ती किसी को बंद में शामिल होने के लिए दबाव बनाए या कानून व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करे तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। स्वेच्छा से होने वाले किसी बंद पर पुलिस की कोई भूमिका नहीं रहेगी। बताया जा रहा है कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर किसान यूनियनों के एक्टिव होने की संभावना को देखते हुए पहले ही अधिकारियों को पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था अशोक तिवारी ने बताया कि डीजीपी ने प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
Recent Comments