News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौमस विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 7 से 11 जून तक बारिश हो सकती है। इस दौरान चोटियों पर बर्फ के फाहे गिर सकते हैं। मैदानी भागों में 8 से 10 जून तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर 7, 8 व 11 जून को अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उधर, शिमला व आसपास भागों में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।
Recent Comments