News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक की ताजपोशी के लिए 22 मई को दिल्ली में यूपीएससी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में नए डीजीपी के बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस बैठक में नए डीजीपी के नाम पर मुहर लगेगी। इसके साथ यहां संजय कुंडू की ताजपोशी तय हो जाएगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक होने की संभावना है। यूपीएससी की बैठक का ही इंतजार किया जा रहा था।
इसी महीने प्रदेश के वर्तमान डीजीपी रिटायर होने जा रहे हैं। सीताराम मरड़ी की रिटायरमेंट से पहले ही सरकार नए डीजीपी का नाम तय कर देगी, जो कि लगभग तय है। संजय कुंडू का इस पद के लिए रास्ता साफ है, जो कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हैं। यूपीएससी से उनके नाम की मुहर लगेगी, जिसके लिए पिछले महीने ही सरकार ने अपना प्रस्ताव यूपीएससी को भेज दिया था। इस पद के लिए कुल चार अधिकारियों के नाम पैनल में हैं, जिसमें 1984 बैच के सोमेश गोयल वर्तमान में डीजीपी जेल का कार्यभार देख रहे हैं। वहीं प्रतिनियुक्ति पर तैनात संजीव रंजन ओझा 1989 बैच के हैं। वहीं तपन कुमार डेका 1988 बैच के अधिकारी हैं। अगर श्री कुंडू डीजीपी बनते हैं, तो सीएम आफिस में नए प्रधान सचिव के लिए भी लॉबिंग शुरू हो जाएगी। यह लॉबिंग शुरू हो भी चुकी है और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर सीएम आफिसर में फिर कौन आएगा। इसके लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के बीच जंग है, जिनके नामों की चर्चा चल रही है। इसमें 1988 बैच के आरडी धीमान, जो कि अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य व कार्मिक हैं, के अलावा 1990 बैच के आईएएस अधिकारी जेसी शर्मा वर्तमान में प्रधान सचिव परिवहन व लोक निर्माण हैं। वहीं 1998 बैच के अधिकारी देवेश कुमार भी हैं, जो अभी सीएम के सचिव का पदभार देख रहे हैं। इन परिस्थितियों में 31 मई को बड़े स्तर पर प्रशासनिक तबादले होने की संभावना है।
11 एचएएस बनेंगे आईएएस
यूपीएससी की बैठक में हिमाचल के 11 एचएएस को आईएएस बनाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। यूपीएससी की बैठक नहीं होने के कारण यह इंडक्शन लटकी हुई थी। लॉकडाउन के चलते दो माह से बैठक नहीं हो पाई, जिस कारण अधिकारियों का आईएएस बनना भी लटका हुआ था। 20 को होने वाली इस बैठक में इन अधिकारियों का मामला भी निपट जाएगा। इसके बाद तय है कि इन अफसरों को सरकार अहम जिम्मेदारियां सौंपेगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी, जिसमें सभी मामलों को हरी झंडी मिल जाएगी। जिन अफसरों की इंडक्शन होनी है, उनमें वर्ष 1998 बैच के अधिकारी मनमोहन शर्मा, राकेश शर्मा, 1999 बैच के अधिकारी रोहित जमवाल, डा. अश्वनी कुमार शर्मा, डीसी राणा, अनुपम कश्यप, यशपाल शर्मा, वर्ष 2000 बैच की अधिकारी रूपाली ठाकुर, रामकुमार गौतम व पंकज राय के नाम शामिल हैं।
Recent Comments