News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय जिला समन्वयकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया! राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वर्चुअल मीटिंग के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा रहे!इस वर्चुअल मीटिंग में राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर जिला उप शिक्षा निदेशक( उच्च) जिला किन्नौर जोगिंदर राव, जिला शिक्षा उपनिदेशक( उच्च) जिला सोलन योगिंदर मखाईक, राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य व कार्यक्रम अधिकारी राय सिंह रावत एवं 12 जिलों के सभी राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक तथा जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में कार्यरत सभी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी मौजूद रहे! सर्वप्रथम जिला समन्वयक जिला ऊना मुकेश सलारिया ने मुख्य अतिथि एवं सभी महान अतिथियों का स्वागत किया !
तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक जिला सिरमौर, कार्यक्रम अधिकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ, राज्य सलाहकार समिति के सदस्य राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्चुअल मीटिंग में एनरोलमेंट, ऐसे विद्यालय जो नियमित रूप से इस कोरोना काल में नियमित गतिविधियां कर रहे हैं एवं ऐसे विद्यालय जो नियमित गतिविधियां नहीं कर रहे हैं, स्वयं द्वारा तैयार किए गये मास्कों की संख्या एवं उन सभी मास्को का जरूरतमंद लोगों में वितरण, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों द्वारा पूरे 12 जिलों में लगाए गए पौधों की संख्या, कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जुटाई गई राशि तथा बजट से संबंधी वार्तालाप की गई! राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा ने सभी जिला के समन्वयक को जानकारी देते हुए बताया कि अपने-अपने जिलों में कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर इस वैश्विक महामारी से किस प्रकार से बचा जाए उसके लिए आरोग्य सेतु एवं आई गोट रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक है साथ में बुजुर्गों का हाल-चाल जानना एवं अपने द्वारा मास्क तैयार करना और जरूरतमंद लोगों को उसका वितरण करना! राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला समन्वयक अपने-अपने जिलों में सभी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण अधिक मात्रा में किया जाए और समय पर स्वयं सेवकों की एनरोलमेंट एवं यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के साथ-साथ शिक्षा निदेशालय शिमला में पहुंच जाएं ताकि समय से बजट भेजा जा सके!
जिला शिक्षा उपनिदेशक जिला किन्नौर जोगेंद्र राव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जो जो गतिविधियां पूरे हिमाचल में चल रही हैं उसमें संतोष व्यक्त करते हुए उनका कहना है कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी संस्था है जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करती है! मीडिया प्रभारी डॉक्टर राम गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी कार्य सभी जिलों में चल रहे हैं उसका जिला समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा व्यापक प्रचार व प्रसार इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से तथ्यात्मक तरीके से किया जाए!
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के सभी जिला समन्वयक द्वारा अपने-अपने जिलों में राष्ट्रीय सेवा योजना की क्या-क्या गतिविधियां चल रही हैं उसकी जानकारी सभी ने वारी -वारी से दी! आज की मीटिंग बहुत ही सकारात्मक रही! इस वर्चुअल मीटिंग में राज्य डॉक्टर एच एल शर्मा,राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर, जिला शिक्षा उपनिदेशक जिला किन्नौर जोगिंदर राव,जिला शिक्षा उपनिदेशक जिला सोलन योगिंदर मखाईक,राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी कुपवी राय सिंह रावत तथा सभी जिलों के जिला समन्वयक अजय वशिष्ट शिमला, शशि पाल राणा कांगड़ा, मीना चड़क चंबा, शशि बाला नेगी किन्नौर, चंद्र रेखा हमीरपुर, नीलम वर्मा कुल्लू,रामलाल बिलासपुर, राम भज शर्मा सिरमौर, डीआर भट्टी सोलन, मुकेश सलारिया ऊना, कश्मीरी ठाकुर मंडी एवं तैन सिंह थाई मौजूद रहे |
Recent Comments