News portals -सबकी खबर (पोंटा साहिब) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन् हितेषी योजना से प्रगति के पद पर हिमाचल प्रदेश आगे बढ़ रहा है आज 11 दिसंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा डांडा पंचायत में पर मोदी की गारंटी की गाड़ी का जोरदार स्वागत किया|जिसमे विशेष रूप से फर्टिलाइजर डिपार्मेंट ने डांडा पंचायत में ड्रोन के माध्यम से खेतों में फर्टिलाइजर के छिड़काव किया और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया , यह योजना किसानों के लिए महत्वाकांक्षी और वरदान साबित होने वाली है नरेंद्र भाई मोदी की तरफ से किसानों के लिए यह स्कीम कारगर,लाभदायक साबित होगी महामंत्री व विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक हितेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष ब समाजसेवी पवन चौधरी, कुलविंदर सिंह हंस सचिव , मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी, प्रधान देवराज चौहान राजेंद्र बी डी सी सदस्य वार्ड मेंबर उपस्थित रहे ।हितेंद्र कुमार ,पवन चौधरी ने बताया की किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना पीएम किसान निधि की पहली बार 6000 प्रति वर्ष की प्रत्यक्ष आए सहायता करना हिमाचल प्रदेश के 9.87 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 2382 करोड़ शादी का लाभ देना हिमाचल प्रदेश में लगभग 904 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र संचालित करना,मुफ्त खाद्यान्न वितरित करना-अटल पेंशन योजना के तहत 4.38 लाख से अधिक लोग नामित हुए
गरीबों के लिए अवसर रचना का निर्माण
प्रधानमंत्री सहज बिजली घर योजना सौभाग्य के तहत लगभग 12891 विद्युतीकृत
युवाओं का सशक्तिकरण हुआ , किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध करवाना
हिमाचल प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन का संचालन हुआ बिलासपुर जिला में एम्स की स्थापित हुआ
जिला सिरमौर में आई आई एम का निर्माण हुआ मोदी की आयुष्मान कार्ड योजना ,उज्ज्वला योजना ,किसान सम्मान निधि के बारे में सबको विस्तृत रूप में महिलाओ व नवजात शिशुओं के जो भी योजनाएं हैं उनके बारे में सबको अवगत कराया आंगनबाड़ी वर्कर , पंचायत सदस्य ब वार्ड मेंबर प्रमुख तोर पर कार्यकर्ता ,बुजुर्ग, माताएं बहनें सम्मिलित हुए
ग्राम पंचायत डांडा में लगभग 108
किसानों और लोगों ने इस रथ यात्रा में लगभग हिस्सा लिया
Recent Comments