News portals-सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इससे पहले 20 अप्रैल को सबसे अधिक 19 संक्रमितों की मौत हूई थी। कांगड़ा जिले में चार, मंडी पांच, शिमला चार, सिरमौर दो, सोलन और बिलासपुर के एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। हमीरपुर में 11 वर्षीय बच्ची समेत तीन संक्रमितों की मौत हो गई है।
उधर, प्रदेश में गुरुवार को 1604 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 449, सोलन 189, मंडी 144, शिमला 138, हमीरपुर 131, ऊना 128, बिलासपुर 119, सिरमौर 128, कुल्लू 87, चंबा 52, लाहौल-स्पीति में 27 और किन्नौर में 12 नए मामले आए हैं। बिलासपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी और तीन साल के बच्चे के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
कहां कितने सक्रिय केस
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82876 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 11859 हो गए हैं। अब तक 69747 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1241 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 613, चंबा 252, हमीरपुर 929, कांगड़ा 2663, किन्नौर 167 , लाहौल-स्पीति 274, कुल्लू 274, मंडी 993, शिमला 1264 , सिरमौर 1019, सोलन 2182 और ऊना जिले में 1030 पहुंच गई है। 24 घंटों में 689 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 8189 सैंपल लिए गए।
Recent Comments