News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश 19 सितंबर से बारिश का दौर शुरू होगा। 20 सितंबर को मैदानी एवं मध्यपर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20 और 21 सितंबर को 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने के भी आसार हैं। पूरे प्रदेश में 22 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पिछले दिनों मानसूनी गतिविधियों कमजोर थीं, जो अब गति पकड़ेंगीं और फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। इस बीच राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम के साफ रहने से लोगों ने राहत की सांस ली।
मौसम खुलने से भू-स्खलन से बाधित सड़कों को खोलने के कार्य में तेजी आई है। गत 24 घंटों के दौरान सुजानपुर टीहरा में सर्वाधिक 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सोलन में 34, नाहन में 31, मंडी में 28, जोगिंद्रनगर में 24, पालमपुर में 23, पंडोह में 21, नादौन में 19, गगल में 18, रामपुर व घुमरूर में 15-15, बंगाणा में 12, अंब, पांवटा साहिब ओैर नगरोटा सूरियां में 11-11 तथा सराहन में 10 मिमी बारिश हुई।
Recent Comments