News portals – सबकी खबर ( शिमला )
एचपीएसआईडीसी (हिमाचल प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कारपोरेशन) को को वित्त वर्ष के दौरान 14.50 करोड़ का लाभ हुआ है, जो पिछले वर्ष के लाभ के दोगुने से अधिक है। शिमला के एक निजी होटल में एचपीएसआईडीसी और समान्य उद्योग निगम के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने की। बैठक में हिमाचल प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कारपोरेशन के उपाध्यक्ष राम कुमार, उद्योग विभाग के सचिव आरडी नाजिम, एचपीएसआईडीसी के एमडी राकेश कुमार प्रजापति सहित अन्य निदेशक एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में एमडी एचपीएसआईडीसी राकेश कुमार प्रजापति ने नए सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड को निगम की वित्तीय स्थिति से अवगत करवाया। बोर्ड ने देखा कि निगम ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 14.50 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है, जो पिछले वर्ष के 6.50 करोड़ के लाभ के दोगुने से अधिक है। उन्होंने बताया कि 15 जून तक (वित्त वर्ष 2022-23 के लिए) कंपनी का टर्नओवर 17.50 करोड़ था। उन्होंने बताया कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष के दौरान 17.00 करोड़ रुपए का लाभ हो सकता है। कंपनी ने सीएसआर गतिविधियों की ओर 18.50 लाख रुपए की राशि खर्च करने का इरादा व्यक्त किया है
Recent Comments