Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

हिमाचल प्रदेश 11 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा ,नौ दिनों में मानसून के कारण हुई दुर्घटनाओं में 53 लोगों की जान गई

News portals-सबकी खबर (शिमला )

हिमाचल प्रदेश मे पिछले नौ दिनों में मानसून के कारण हुई दुर्घटनाओं में 53 लोगों की जान चली गई है। वहीं, प्रदेश को 47 .63 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 45 करोड़ रुपए के नुकसान हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश में चार लोगों की मौत हुई है। इनमें दो मौतें ऊना जिला में दीवार गिरने से हुई है। वहीं, एक मौत मंडी जिला में ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है और एक मौत सिरमौर जिला में सडक़ हादसें में पेश आई है।

हिमाचल प्रदेश 11 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जा रही रहेगा। वहीं, 11 जुलाई के बाद 20 जुलाई तक मानसून फिर से धीमा पड़ जाएगा। गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम साफ रहा, जबकि कई क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश जतोन बैरेज में 70 एमएम दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में पहली से छह जुलाई तक सामान्य बारिश के मुकाबले 55 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य की तुलना में 57 प्रतिशत ज्यादा है।

 

Read Previous

नेता प्रतिपक्ष ने हड़ताल पर डटे मुलाजिमों का किया समर्थन,हमारा वादा है कि सत्ता में आकर इन कर्मचारियों की मांग को पूरा करेंगे

Read Next

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर श्रीक्यारी के समीप गिरी दीवार ,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व स्थानीय प्रशानिक अधिकारियों पर सवालिए निशान ।

Most Popular

error: Content is protected !!