News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
चार विधानसभा सभा का एक मात्र पांवटा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों और उनके तीमारदारों के लिए एक अच्छी खबर है। अब हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन की सस्ती दवाएं अस्पताल के परिसर मैं इमरजेंसी वार्ड के नजदीक रोगी कल्याण समिति की दवा दुकान मैं मिलेंगी। जहां से जनता को मिलेगा सीधा लाभ ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब व शिलाई की जनता के दर्द को समझते हुए निर्णय लिया है कि सिविल सप्लाई कारपोरेशन की दुकान अस्पताल परिसर के भीतर ही खोली जाएगी। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल के अंदर दवाओं की दुकान को लेकर जनता व विधायक बीच मे गतिरोध पैदा हो गया था जिसको देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को सीधा लाभ देने के लिए हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन की सस्ती दवाओं की दुकान अस्पताल परिसर में खोले जाने मांग को हरी झंडी दे दी है ,हालांकि चार विधनसभाओ की यह मांग लंबे समय से उठ रही थी। लेकिन विधायक चौधरी सुखराम रोगी कल्याण समिति की आय का हवाला देते हुए इसे प्राइवेट हाथों में दिए जाने के पक्ष में थे। इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में रोगी कल्याण समिति की बैठक में आदेश दिए थे कि यदि 15 दिन के भीतर ₹100000 किराया व 1 फ़ीसदी सेल हिस्सा रोगी कल्याण समिति को देना मंजूर हो तभी यह दुकान सिविल सप्लाई कारपोरेशन को दी जा सकती है। अन्यथा तत्काल प्रभाव से इसे प्राइवेट हाथों में सौंप दिया जाएगा।
विधायक के रवैया से रोगी कल्याण समिति के सदस्य नाखुश थे। जल्द ही इसका असर जनता के बीच भी देखने को मिला। यह भी काबिले जिक्र है कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र के इलावा शिलाई, श्री रेणुका जी व नाहन विधानसभा क्षेत्र के भी बड़ी संख्या में रोगी सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार के लिए पहुंचते हैं।
लेकिन उन्हें अस्पताल परिसर में मौजूद निजी दवा की दुकान में मनमाने दामों का शिकार होना पड़ता है। जिसके चलते सामाजिक संस्थाएं मांग कर रही थी कि यह दुकान हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन को दी जाए ताकि रोगियों को सस्ती दवाएं उपलब्ध हो सके। इस दौरान हिमाचल सेवादल के युवाओं ने एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी थी कि यदि यह दुकान निजी हाथों को सौंपी गई तो वह धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने इस मुद्दे को सिविल सप्लाई कारपोरेशन में प्रमुखता से उठाया। जबकि मुख्यमंत्री स्वयं सिविल सप्लाई कारपोरेशन के अध्यक्ष हैं उन्होंने पांवटा साहिब व शिलाई की जनता के दर्द को समझा और रोगी कल्याण समिति की शर्तों को मानते हुए तत्काल प्रभाव से किराया मंजूर कर दिया।
उधर, रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष व एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने किराए की शर्तें मान ली है। इस संबंध में एक पत्र भी मिला है। जिसके अनुसार यह दुकान से भी सफाई कारपोरेशन को दे दी गई है।
Recent Comments