News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल पथ परिवहन निगम से एक साल के भीतर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को कोरोना काल में दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। निगम से सेवानिवृत्त हुए इन कर्मचारियों को निगम प्रबंधन अभी तक किसी भी तरह के वित्तीय लाभ जारी नहीं कर पाया है और न ही तो इन कर्मचारियों को पेंशन लग पाई है। ऐसे में कोरोना काल में इन कर्मचारियों को आर्थिक तंगहाली की मार झेलनी पड़ रही है।
इन कर्मचारियों को अब आर्थिक तंगहाली में घर चलाने की चिंता सता रही है। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी ने कहा कि एचआरटीसी से अगस्त, 2019 से अप्रैल 2020 के दौरान 400 के करीब कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए थे। एक साल बीतने के बाद भी इन कर्मचारियों को अभी तक देय वित्तीय लाभ नहीं मिल पाए हैं। इसके अलावा निगम प्रबंधन इन कर्मचारियों को पेंशन भी नहीं लगा पाया है। ऐसे में कोरोना काल में इन कर्मचारियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
Recent Comments