News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबधन द्वारा पहले से ही शिमला-चंबा, शिमला- धर्मशाला और शिमला-मनाली रूटों पर बस सेवा प्रदान कर रहा है। निगम द्वारा रविवार से प्रदेश के 12 और रूटों पर रात्रि बस सेवा शुरू कर दी गई है। अब निगम की रात्रि बस सेवा की संख्या 15 हो गई है। पथ परिवहन निगम द्वारा पालमपुर-शिमला-पालमपुर, पालमपुर-भरमौर-कुगती, नयाग्राम-होली-चंबा-फटाहार, बद्दी-जोगिंद्रनगर, बद्दी से चंबा, त्रिलोकीनाथ-धर्मशाला, जाहलमा-रिकांगपिओ, रिकांगपिओ-शिमला-हमीरपुर, झाकड़ी-हमीरपुर, रामपुर-चिंतपुर्णी, शिमला-जसूर और केलांग से शिमला रूट पर रात्रि बस चलाई गई।
निगम प्रबंधन द्वारा इंटर स्टेट बसों के संचालन की भी तैयारियां कर ली गई है। इसके लिए अब एसओपी का इतंजार है। एसओपी जारी होते ही इंटर स्टेट बसों को संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।इन सभी बसों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध करवाई गई है।
Recent Comments