News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल स्वास्थ्य निदेशालय में एक वरिष्ठ अधिकारी के लाखों रुपये के लेन-देन का ऑडियो जारी होने के मामले में विजिलेंस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विजिलेंस ने मामले की जांच में सहयोग न देने पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है। बता दें जारी हुए ऑडियो में अधिकारी पैसों के लेन-देन की बात कर रहा है। जिसमें अगले दिन पैसा पहुंचाने की बात की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी जांच विजिलेंस को सौंपी। इसको देखते हुए विजिलेंस ने बीती देर रात मामले पर स्वास्थ्य निदेशक से चार से पांच घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी पुष्टि अतिरिक्त महानिदेशक विजिलेंस अनुराग गर्ग ने की है। गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए आईजीएमसी ले जाया गया। जहां उन्हें मधुमेह और रक्तचाप का मरीज होने की वजह से भर्ती किया गया।
Recent Comments