पैरा-एथलीट वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू द्वारा गांधी जयंती पर 61 किलोमीटर की सोशल रन की जा रही आयोजित
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के पैरा-एथलीट वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू द्वारा गांधी जयंती पर नशा मुक्ती व स्वस्थ भारत का संदेश देने के लिए आयोजित की जा रही 61 किलोमीटर की सोशल रन को हिमाचली लोक कलाकारों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। ख्यातिप्राप्त हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा, एसी भारद्वाज व दिनेश शर्मा आदि द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए आयोजित की जा रही इस मैराथन के समर्थन में अपने वीडियो संदेश भी जारी किए गए हैं।
उक्त कलाकारों ने बयान में कहा कि, दृष्टिबाधित अथवा दिव्यांग होने के बावजूद विरेन्द्र सामाजिक चेतना के लिए पिछले दो वर्षों से जिस तरह की गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं,वह काबिले तारीफ है। लोक कलाकारों ने लोगों से ड्रग से दूर रहने की भी अपनी की। प्रधानमंत्री की अपील से प्रभावित होकर बबलू स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत तथा नशा मुक्त भारत का संदेश देने के लिए संगड़ाह से जिला मुख्यालय नाहन के लिए 61 किलोमीटर की रन करेंगे।
गत वर्ष भी वीरेंद्र सिंह गांधी जयंती पर प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देने के लिए राजधानी शिमला से चंडीगढ़ तक दौड़ लगा चुके हैं। इस दौरान वह नाहन होकर तीन दिन में 219 किलोमीटर दौड़े थे। पैरा-एथलीट वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, गांधी जयंती के अवसर पर वह प्रदेश व देशवासियों को राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलते हुए स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत तथा नशा मुक्त भारत का संदेश देंगे।वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, कोरोना महामारी से लड़ने में सब सहयोग दें तथा अपने वातावरण को साफ-सुथरा रखें।
वीरेंद्र सिंह आयुर्वेदिक विभाग में उपमंडल संगड़ाह के अपने गांव लगनू में बतौर फार्मासिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं।पैराएथलीट वीरेंद्र सिंह दिव्यांगो के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में आठ पदक जीतने के साथ-साथ किडनी की बिमारी से पीड़ित संगड़ाह के मंडोली गांव की छात्रा उर्मिला के लिए चैरिटी रन भी कर चुके हैं। बहरहाल सामाजिक जागरूकता के लिए की जा रही 61 किलोमीटर की इस रन को हिमाचली सैलिब्रिटी का भरपूर समर्थन मिल रहा है
Recent Comments