News portals-सबकी खबर (ऊना)
हिमाचल की सीनियर महिला टीम भुवनेश्वर में हो रहे नेशनल वॉलीबाल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश की टीम ने यूपी, पुड्डुचेरी और ओडिशा को हराकर बनाई बढ़त बना ली है। हिमाचल सीनियर वॉलीबाल टीम के मैनेजर एवं राज्य के वॉलीबाल सचिव मदन राणा ने बताया कि हिमाचल सीनियर महिला वॉलीबाल टीम का पहला मैच पुड्डुचेरी से हुआ।
इसमें हिमाचल की सीनियर महिला वॉलीबाल टीम ने पुड्डुचेरी को 3-0 से हराकर पहला मैच जीता। दूसरा मैच उत्तर प्रदेश के साथ हुआ, जिसमें हिमाचल ने यूपी को 3-0 से हराया। तीसरा मैच ओडिशा के साथ हुआ, जिसमें हिमाचल ने 3-0 की बढ़त से लगातार तीसरा मैच जीता है। हिमाचल की टीम ने लगातार तीन मैचों को बढ़त बनाई है। 25 दिसंबर से भुवनेश्वर में शुरू हुई नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।
उक्त प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर फाइनल में पहुंच गई हैं। अब दो जनवरी को खिताब के लिए हिमाचली बेटियां दमदार प्रदर्शन करने को तैयार हैं। राज्य वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष एवं जयराम सरकार में कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अब दो जनवरी को फाइनल खिताब को जीतने के लिए हिमाचल की बेटियों को शुभकामनाएं।
Recent Comments