News porta)ls -सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल की पहली फोरलेन टनल राजधानी शिमला के संजौली में बनेगी। 2700 मीटर लंबी इस टनल में एक साथ चार वाहनों का प्रवेश हो पाएगा। इसके लिए दो ट्यूब का निर्माण होगा। इससे पूर्व हिमाचल में अब तक बनी सभी टनल डबल लेन ही हैं। अढ़ाई किलोमीटर से ज्यादा लंबी इस टनल का निर्माण कार्य तीन साल में पूरा होगा और टनल संजौली शहर के ठीक नीचे से होकर गुजरेगी। टनल में दो ट्यूब बनाई जाएंगी। इन दोनों में दो-दो लेन सडक़ें होंगी। टनल का निर्माण कालका-शिमला नेशनल हाई-वे के फोरलेन प्रोजेक्ट में प्रस्तावित है। कालका-शिमला नेशनल हाई-वे के आखिरी हिस्से को कैंथलीघाट से ढली तक जोड़ा जाना है।
इससे पूर्व जो ड्राइंग तैयार की गई थी, उसमें आखिरी हिस्से में टनल का प्रस्ताव नहीं था।नेशनल हाई-वे को सीधे तौर पर ढली से जोडऩे का प्रोजेक्ट बनाया गया था, लेकिन जिस कंपनी को निर्माण का टेंडर दिया गया था वो काम अधूरा छोडक़र फरार हो गई। इसके बाद एनएचएआई ने इस मार्ग के निर्माण में टनल को शामिल कर लिया जो नई ड्राइंग तैयार की गई है, उसमें संजौली और ढली के बीच टनल का प्रस्ताव रखा गया है। यह टनल 2700 मीटर लंबी होगी। नेशनल हाई-वे के इस हिस्से में कुल पांच सुरंगों का निर्माण होगा।इसमें सबसे लंबी सुरंग 2700 मीटर की संजौली में बनेगी, जबकि इसके साथ ही चार अन्य सुरंगों का निर्माण भी किया जाएगा।
रेलवे लाइन की तर्ज पर ही नेशनल हाई-वे भी सुरंगों से गुजरकर शिमला तक पहुंचेगा। (एचडीएम)
Recent Comments