News portals-सबकी खबर (शिलाई ) राजकीय महाविद्यालय शिलाई में हिन्दी विभाग द्वारा बड़ी धूमधाम से ‘हिन्दी दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ .जे.आर. कश्यप ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने हिन्दी भाषा की महत्ता और राष्ट्रीय एकता में इसके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष ए.आर.ठाकुर ने की ।इस कार्यक्रम में लगभग 180 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में मोनिका (स्नातक तृतीय वर्ष) प्रथम, अर्चना (तृतीय वर्ष) द्वितीय तथा अनिषा (द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान, प्रश्नोत्तरी में विनाशी (एम.ए. हिन्दी) और कला (तृतीय वर्ष) प्रथम, अर्चना (तृतीय वर्ष) द्वितीय और मीरा (तृतीय वर्ष) ने तीसरा स्थान, नारा लेखन में निकिता प्रथम, सरिता द्वितीय और बालमा तथा पूजा ने तीसरा स्थान, कविता पाठ में साक्षी प्रथम, कृतिका द्वितीय तथा पूजा तीसरे स्थान पर रही । नारा लेखन में मंजीत ने प्रथम, रिंकल ने दूसरा और तनूजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो.नरेन्दर शर्मा, प्रो.कमलेश शर्मा और प्रो.ए.आर.ठाकुर ने निभाई। प्रो.रीना शर्मा ने मंच संचालन किया ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहें।
Recent Comments