न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर एक ट्रक से दस हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही दो ट्रैक्टर के कागजात कब्जे में लेकर आगामी कारवाई के लिये खनन विभाग के जिला मुख्यालय भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के बांगरण चौक के पास नाका लगाकर खनन विभाग राजबन के इंस्पेक्टर मंगतराम क्रेशरों से आ रहे ट्रकों के कागजात की जांच कर रहे थे। तभी पुरूवाला की तरफ से एक टिप्पर को रोककर उसके कागजात मांंगे तो उसके पास रैत के कोई कागजात नहीं थे। जिसके बाद टिप्पर का दस हजार रूपये का जुर्माना किया गया।
इसके बाद विभाग की टीम ने बहरहाल के पास छापेमारी की छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टरों को पकड़ा जिनके कागजात कब्जे में लेकर आगामी करवाई के लिये नाहन भेजा गया है।
उधर, नाहन के जिला खनन अधिकारी सरित चन्द्र ने बताया की विभाग की टीम ने पांवटा साहिब में छापेमारी कर एक ट्रक से दस हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। इसके साथ साथ दो ट्रैक्टरों के कागजात कब्जें मे लिये गये है।
Recent Comments