News portals-सबकी खबर(शिलाई) शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय शिलाई में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (Desaster management Cell) द्वारा विविध आपदाओं जैसे भूकंप, आग लगने के दौरान किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है से संबंदित् मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।जिसके संबंध में होम गार्ड एवं अग्निशमन विभाग की और से रण सिंह चौहान(मुख्य प्रशिक्षक एवम कंपनी कमांडर,कफोटा)एवम राजेश कुमार (उप अग्निशमन विभाग शिलाई), गीताराम शर्मा,एवम अन्य होम गार्ड कर्मियो ने आपदा संबंधी जानकारी एवम सुरक्षा की विभिन्न तकनीक से छात्रों को अवगत करवाया!इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य, प्रो. अनुज शर्मा,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. कमलेश शर्मा, प्रो. विद्या वर्मा, प्रो रविंद्र शर्मा, प्रो.आत्माराम ठाकुर, प्रो. रंजना चौहान,तथा महाविद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
Recent Comments