News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश व हरियाणा आदि के अलावा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में पहुंचे 197 लोगों को प्रशासन द्वारा होम क्वारेंटाइन किया गया है। प्रशासन द्वारा गठित की गई सर्विलांस टीम तथा दो स्वास्थय अधिकारियों द्वारा इन पर बराबर नजर रखी जा रही हैं। उक्त लोगों में से 116 की निगरानी डॉ निशा तथा 81 की डॉ जितेंद्र द्वारा की जा रही है।
इनके अलावा पांवटा साहिब से आई एक महिला कर्मी में गत सप्ताह बुखार व जुकाम जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर संगड़ाह में रखा गया है। दिल्ली के करोल बाग से लौटे एक शख्स को नौहराधार में संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत ने कहा कि, प्रशासन द्वारा गठित सर्विलांस टीम में शामिल डॉ निशा व जितेन्द्र इन लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि, गत सप्ताह पुलिस थाना में एक युवक पर लॉक डाउन के नियमों की अवहेलना के लिए मामला दर्ज किया जा चुका है। उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार उपमंडल के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी नजर रखी जा रही।
Recent Comments