News portals-सबकी खबर (चंबा)
हिमाचल प्रदेश के चंबा के शहर से सटी करियां पंचायत के जुखराड़ी गांव में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक ने होम क्वारंटाइन की हिदायतों का पालन न करने को लेकर कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया है। कोरोना पॉज़िटिव युवक की कांटैक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री में होम क्वारंटाइन अवधि के दौरान शादी समारोह में शिरकत की बात सामने आई है।
होम क्वारंटाइन की अवहेलना को लेकर एसडीएम सदर की ओर से युवक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। शनिवार को उपमंडलीय प्रशासन ने युवक व पारिवारिक सदस्यों की कांटैक्ट हिस्ट्री खंगालने के बाद एहतियात के तौर पर करियां के वार्ड नंबर पांच को सील कर दिया है।
करियां बाजार में युवक के भाई की मौजूदगी के बाद दुकानें भी बंद करवा दी गई हैं। इसके साथ ही युवक की शादी समारोह में मौजूदगी के बाद निजी मैरिज पैलेस को सील कर दिया है। शादी में शामिल लोगों को भी होम क्वारंटाइन करने के साथ सैंपलिंग आरंभ कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम सैंपलिंग के तहत 22 जुलाई को मोहाली से लौटकर होम क्वारंटाइन की अवधि काट रहे युवक का सैंपल एकत्रित किया था। यह सैंपल मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब में जांच के दौरान पॉज़िटिव पाया गया है। शनिवार को युवक के सैंपल की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद तुरंत कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट करने के साथ ही कांटैक्ट हिस्ट्री खंगाली गई। दोपहर बाद एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह ने करियां का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
नियम तोड़ने पर दर्ज होगा मामला
उधर ,एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना पॉज़िटिव युवक के खिलाफ होम क्वारंटाइन के नियमों की अवहेलना को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही करियां के वार्ड पांच और निजी मैरिज पैलेस को सील कर दिया गया है। करियां बाजार को भी एहतियात के तौर पर बंद किया गया है। युवक के प्राइमरी संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है।
Recent Comments