News Portals- सबकी खबर (बिलासपुर)
जिला बिलासपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह के मौके पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर साक्षी वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस दौरान विशेष बच्चों का बेहतरीन ढंग से ध्यान रखा गया है। उन्हे किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया है। उन्होंने कहा कि खेलें जीवन को बहुत कुछ सिखाती है चाहे वह जीत हो चाहे हार।
उन्होंने कहा कि अक्षम बच्चों ने खेल के दौरान जो सकारात्मक जोश दिखाया है वह सराहनीय है। उन्होंने अक्षम बच्चों के प्रशिक्षको की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अक्षम बच्चों को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं तक पंहुचाया है यह एक बहुत बड़ी समाज सेवा है जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। उन्होंने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी को दिव्यांगों के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। उनके हौसले और आत्मविश्वास को बढ़ाने में उनकी मदद करनी चाहिए ताकि वे भी सामान्य जनों की तरह विकास की मुख्य धारा से जुड़कर समाज के निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन कर सके। उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रहे बच्चों को बधाई दी तथा समस्त प्रतिभागी विशेष बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Recent Comments