News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
शुक्रारवार को जकीय उच्च विद्यालय किशनपुरा पांवटा साहिब में वार्षिक पारितोषक वितरणोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहुरंगी प्रतिभा का उन्मुक्त प्रदर्शन i विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुए एक भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्राम वासियों , पंचायत प्रतिनिधिओं , SMC.सदस्यों , बच्चों और उन के अभिभावकों के अतरिक्त कई अन्य विद्यालयों के अध्यापकों और प्रधानाचार्यों ने भाग लिया I कार्यक्र्म में मुख्यातिथि स्थानीय विधायक सुख राम चोधरी , विशिष्ठ अतिथियों, अरविन्द गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष पौंटा, बी डी त्यागी (MD.MANKIND PHARMA ), स्थानीय पंचायत प्रधान श्रवण कुमार का मुख्यअध्यापिका , अध्यापकों छात्रों और ग्रामं वासियों ने पुष्प वर्षा और फूल मालाओं से स्वागत किया I
कार्यक्रम में अंजू सूरी मुख्यअध्यापिका ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही वर्ष भर में विभिन्न गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत हुए बताया की कर्मठ और परिश्रमी अध्यापकों , अभिभावकों के सहयोग से शैक्षिक सत्र 2019-20. में विदयालय के छात्र छात्राओं ने जहाँ शैक्षिक उप्लभ्धियों में नयी उंचाईयां छुई ,वहीँ विद्यालय इको क्लब तुलसी,विज्ञान ,पर्यावण बाल विज्ञान कांग्रेस , संस्कृत म्त्रोच्चारण ,आपदा प्रबंधन ,खेल कूद के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा Iसामन्य अवधारण को झुठलाते हुए विद्यालय ने इस वर्ष अन्य निजी विद्यालयं के 12 छात्रों का मुख सरकारी स्कूल की ओर मोड़ने में सफलता पायी I
वर्ष 2018-19 में जहाँ विद्यालय की छठी से आठवीं कक्षा तक का परिणाम 100%. रहा, वहीँ विद्यालय की बेटी कुमारी संजना 163(91.) और बालक सतविंदर ने 76(58.)ने बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान बना कर प्रदेश में अपना , विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया I दसवीं कक्षा के इस वर्ष के परिणामो में कुल 06. छात्र प्रथम श्रेणी , 09.द्वितीय श्रेणी ,38 विद्यार्थी डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण हुए जबकि 2. छात्र मेरिट सूची में आये ,ने एक और गौरवशाली पन्ना शैक्षिक उपलब्धियों में जोड़ दिया I
विज्ञान ,पर्यावरण,के क्षेत्र में जहाँ बाल विज्ञान कांग्रेस में जूनियर रूरल सर्वे के लिए खंड ओर जिला स्तर में जिला में सिरमौर बनकर दिखाया , बिलासपुर में आयोजित प्रदेश बाल विज्ञान कांग्रेस में टीम सदस्यों कुमारी पलक ओर कुमार रोहित (7th ) तथा अधयापिका श्रीमती निशा बंसल ने खूब तालियां बटोरीं I
विद्यालय के नौनिहाल कुमार रोहित को जिला स्तरीय (NORTH. ZONE) INSPIRE.प्रतियोगता के लिए “प्लास्टिक कचरा प्रबंधन “विशेष प्रोजेक्ट जमा करके MODEL.मेकिंग के लिए जिला भर के 256 विद्यार्थियों में से विशेष रूप से चुना गया I विद्यालय की कीर्ति में इस कड़ी में एक और अध्याय जोडने का श्रेय सतविंदर सिंह को जाता है इस विद्यार्थी को SCIENCE.TALENT.SEARCH.PROGRAMME [MATHS] हेतु DIET.NAHAN के लिए चुना गया था | इस उपलब्धि का बड़ा श्रेय पवन कुमार TGT.(N.M.) को जाता है I
रोटरी इंटरनेशनल और प्रदेश सरकार के तत्वावधान से जिन चुनिंदा विद्यालयों को ” सैनिटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन” प्रकल्प हेतु चुना गया इस विद्यालय को ” बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ” के सफल और समग्र प्रयासों हेतु उन में स्थान मिला और प्रदेश के पूर्व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष मान्यवर राजीव बिंदल जी ने स्वयं इस प्रकल्प का लोकार्पण किया I
HIMCOSTE हिमाचल प्रदेश द्वारा इस विद्यालय को प्रदेश भर के 100 विद्यालयों में “एकल उपयोग प्लास्टिक पुनर्चक्रण और स्वयंपोषित विकास ” प्रकल्प हेतु चुना जाना स्वर्णिम उपलब्धि है
वार्षिक पारितोषिक वितरणोत्सव में प्रस्तुत रंगारंग , मनमोहक प्रस्तुतियों ने मुख्यातिथि सहित सभी को झूमने पर विवश कर दिया I. गणपति वंदना की मोहक प्रस्तुति से प्रारम्भ हुए सांस्कृतिक सम्मोहन में पंजाबी गिद्दा ने जहाँ पंडाल में’ धमाल मचा दिया , वहीँ विद्यार्थियों की सिरमौरी नाटी ने अतिथियों को भी मंच तक पहुंचा दिया I भारतीय सेना को समर्पित नृत्य नाटिका जो उन 21 वीरसैनकों की पराक्रम और शौर्य गाथा का मंचन थी जिन्होंने तिरंगे का कफ़न ओढ़ने से पहले 600.इस्लामी आतंकवादियों और दुश्मन सैनिकों को मार गिराया था की मार्मिक प्रस्तुति ने मंच और पांडाल दोनों को इतना भावुक कर दिया की बहुत से रुंधे गलों से आंसू बहने लगे I\
मुख्यातिथि, स्थानीय विधायक ने विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार बांटने के बाद अपने सम्बोधन में, विद्यार्थियों , विद्यालय की मुख्याध्यापिका और स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा की उन के व्यवहार , कठिन परिश्रम से ही जिला और प्रदेश स्तर की जो उप्लभ्दियाँ हासिल हुई हैं वोह बहुत बड़ी हैं I उन्हों ने आगे कहा कहा की इस विद्यालय से उन का विशेष लगाव है और प्राथमिक से मिडिल , मिडिल से हाई होने की प्रक्रिया उन की विधायिकी में हुई और अब इसे 10+2 भी करवाने को कृतसंकल्प हैं I
मुख्याध्यापिका अंजू सूरी ने अंत में विद्यालय के समारोह में पधारने के लिए मुख्यातिथि व् विशिष्ट अतिथियों , मैनकाइंड फार्मा के subhash vice president operations , पंचायत प्रतिनिधियों ,अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया I अंजू सूरी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सहयोगी अध्यापको सर्वश्री ओमदत्त ,तपेंदेर सुरजीतसिंह ,डी आर तोमर , , लक्ष्मी ,निशा बंसल ,तनूजा खंडूजा ,विजय , और SMC.और वरिष्ठ नागरिक गुलजारी लाल का भी धन्यववाद किया अंत में छात्रों ने वन्देमातरम से कार्यक्रम का समारोप किया I
Recent Comments