News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष संगड़ाह को हालांकि 9.77 करोड़ की Hospital Building की सौगात दी गई, मगर यहां एक्सरे व जनरेटर जैसे मूलभूत सुविधा तक न होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद इस स्वास्थ्य संस्थान में केवल 2 Doctor उपलब्ध है और जिन्हें OPD व दाखिल मरीजों के इलाज के अलावा पोस्टमार्टम, Medical cirtificate व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम जैसे काम भी देखने पड़ते हैं। इन दिनों इनमें से 1 चिकित्सक छुट्टी पर बताया जा रहा है।यहां गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था व गाइनेकोलॉजिस्ट तथा बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की एक दशक पुरानी मांग भी पूरी होना बाकी है, हालांकि गत वर्ष जानकारी के अनुसार Nursing Staff के आधा दर्जन पद भरे जा चुके हैं। यहां करीब 35 लाख की लागत से लगे एलीवेटर अथवा लिफ्ट को भी विभाग द्वारा बंद रखा गया है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने कहा कि, दरअसल पुराने भवन में मौजूद X-ray machine की shifting का खर्चा संबंधित कंपनी द्वारा करीब एक लाख ₹ मांगा जा रहा है, जबकि इतने में नई मशीन लग सकती है।उन्होंने कहा कि, जल्द यहां रेडियोलॉजिस्ट सहित सभी खाली पद भरने व फिर से एक्सरे शुरू करने को लेकर विभाग को Report submit की जा चुकी है। BMO ने कहा कि, Lift के लाइसेंस संबंधी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। गौरतलब है कि, इस भवन को बनाने में संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा निर्धारित अवधि 2 साल की बजाय 11 साल तगाए गए, जिसके चलते लागत 5.40 से 9.77 करोड़ ₹ अथवा दोगुना तक पंहुच गई। 13 अक्टूबर 2011 को इसका शिलान्यास तत्कालीन Chief Minister प्रेम कुमार धूमल व Inauguration 5 मई 2022 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया था।
Recent Comments