News portals -सबकी खबर ( संगड़ाह)
वर्ष 2011 से आज तक तैयार न हो सका संगड़ाह अस्पताल भवन, जबकि स्विकृत पौने तीन करोड़ का शेष बजट स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत तीन माह से जारी न किए जाने पर उक्त भवन का अंतिम निर्माण कार्य एक बार फिर अधुरा लटक गया है। क्षेत्र के भाजपा नेताओं व लोक निर्माण विभाग द्वारा हालांकि उक्त भवन का अक्तुबर माह में मुख्यमंत्री से उद्धाटन करवाए जाने की तैयारियां की जा रही है, मगर हकीकत यह है कि शेष बजट न मिलने के चलते यहां बिजली व पानी मुहैया करवाने तथा फिनिशिंग जैसे कार्य रूके हुए हैं। जिसके कारण भवन कार्य अधुरा फिर रहे गया है |
बता दे कि पिछले सात साल तक जहां उक्त भवन राजस्व विभाग द्वारा जमीन संबंधी औपचारिकताएं पूरी न किए जाने तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य शुरू न करवाए जाने से लंबित रहा, वहीं अब स्वास्थय विभाग शेष बजट पर कुंडली जमाए बैठा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार शेष पौने तीन करोड़ का बजट जारी होने की सूरत में अगले माह तक उक्त भवन तैयार हो जाएगा। पौने छः करोड़ के इस भवन के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा अब तक केवल तीन करोड़ के करीब राशि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह को जारी की गई है। वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि अस्पताल का भवन के फिनिशिंग जैसे कार्य के लिए 2 करोड़ 52 लाख तथा बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए करीब 24 लाख की जरूरत है।
जानकारी के अनुसार 13, अक्टूबर, 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा सीएचसी बिल्डिंग का विधिवत शिलान्यास किया गया था तथा 11, अगस्त, 2016 को स्थानीय विधायक द्वारा दोबारा इस भवन का भूमिपूजन किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर के अनुसार संबंधित अधिकारियों से जल्द उक्त भवन के लिए शेष बजट जारी करने को लेकर बात की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, जल्द अस्पताल भवन के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा। मौजूदा अस्पताल भवन में जगह व स्टाफ की कमी के चलते जहां गत दो साल से एक्सरे सुविधा बंद है, वहीं मरीजों को आए दिन अन्य कईं परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
हिमाचल सरकार के नियमानुसार हालांकि सीएचसी में 40 बेड होने चाहिए, मगर यहां मई 2018 तक मौजूद 15 बिस्तर में से भी नए बीएमओ के आने के बाद पांच को हटाया जा चुका है। स्वास्थय खंड संगड़ाह की करीब 80 हजार की आबादी को दिन रात स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले इस एकमात्र अस्पताल की दयनीय हालत व लंबित भवन को लेकर गत 8, अगस्त को बीएमओ कार्यालय का घेराव कर चुकी जनवादी महिला समिति द्वारा आगामी 12 सितंबर को एक बार फिर संगड़ाह में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
क्या कहेते हे अधिशासी अभियंता
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार अस्पताल भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा शेष बजट जल्द जारी होने की सूरत में दो माह के भीतर इसे तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब पौने तीन करोड़ का बजट जारी किया जाना शेष है तथा इस बारे विभाग के निदेशक को तीन बार लिखा जा चुका है। उक्त भवन का निरीक्षण कर चुके मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ केके पराशर ने कहा कि, इस भवन के लिए जल्द शेष बजट जारी करने के लिए विभाग को लिखा जा चुका है।
Recent Comments