Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

हॉटस्पॉट की लिस्ट जारी, सोलन-सिरमौर में दो-दो, चंबा में तीन स्थान सील

News portals-सबकी खबर (शिमला)

हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के सभी 159  नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में राहत की बात यह भी रही कि तीन और लोग स्वस्थ हो गए हैं और अब यहां 32 पॉजिटिव केसों में 15 ही एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में और हॉटस्पॉट चिन्हित कर इनकी सूची जारी की है। इसके तहत सोलन तथा सिरमौर जिला में दो-दो हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। इसके अलावा चंबा जिला में तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं। इसके तहत इन हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश में कुल 159 नए नमूनों की जांच की गई, जो सभी नेगेटिव आए। राज्य में अब तक कुल 1113 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1081 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जा चुकी है, जबकि 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा चुकी है। इनमें से 12 लोग इलाज के उपरांत स्वस्थ हो चुके हैं। चार लोग प्रदेश के बाहर इलाज के लिए जा चुके हैं एवं एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शेष 15 लोगों का प्रदेश में इलाज चल रहा है। अभी तक प्रदेश में कुल 5454 लोगों को निगरानी में रखा गया हैं, जिनमें से 3246 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है एवं स्वस्थ हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां पर कोविड-19 पॉजिटिव लोग पाए गए थे।

जैसे कि जिला सिरमौर में मिसरवाला एवं लौहगढ़ इलाकों में दो हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिला सोलन में झाडमाजरी एवं नालागढ़ रडयाली के इलाकों में दो हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिला चंबा में तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिसमें चंबा सब-डिविजन में साहों पंचायत के इर्द-गिर्द का इलाका, तिस्सा सब-डिविजन में गलैढ़ पंचायत के इर्द-गिर्द का इलाका एवं सलूणी सब-डिविजन के डयुर पंचायत के इर्द-गिर्द का इलाका चिन्हित किया गया है एवं ऊना जिला में भी तीन हॉटस्पॉट, जिनमें ब्लॉक गगरेट में नकडोड मस्जिद के इर्द-गिर्द का इलाका, अंब बलॉक में कुठैड़ाखेरला के इर्द-गिर्द का इलाका तथा बंगाणा ब्लॉक में चौकीमन्यार गांव क इलाके को हॉटस्पॉट चिन्हित करने के उपरांत पूर्ण रूप से लॉकडॉउन कर दिया गया है एवं इन क्षेत्रों में विभिन्न लोगों की पहचान करके  सैंपल इकट्ठे किए जा रहे हैं। यहां पर लोगों को फेस कवर लगाकर रखने की हिदायत दी गई है। इस प्रकार प्रदेश में अभी तक कुल दस हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश के लोगों से आग्रह किया कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने सभी से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने का ही अनुरोध किया एवं विभाग द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निद्रेशों जैसे कि समय-समय पर हाथ धोना, उचित परस्पर दूरी बनाए रखना एवं खांसते, छींकते समय श्ष्टिचार का पालन करने के लिए अनुरोध किया।

कोरोना अब तक

निगरानी में                        5454

कुल सैंपल                        1113

कुल नेगेटिव                    1081

कुल पॉजिटिव                  32

ठीक हुए                          12

पॉजिटिव (माइग्रेटिड)         04

एक्टिव केस                       15

कोरोना से मौत                  01

Read Previous

पति ने कहासुनी के बाद खोया आपा; ईंट से फोड़ा सिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read Next

कोरोना वायरस : दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें अमरीका में, 20 हजार से ज्यादा लोग शिकार

error: Content is protected !!