Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 9, 2025

ग्राम बहरहाल स्थित श्री सत्यानंद को धाम के 3 वर्ष पूर्ण होने पर यहां भव्य माता की चौकी संकीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन

News portals-सबकी खबर  (पांवटा साहिब )

पांवटा साहिब के ग्राम बहरहाल स्थित श्री सत्यानंद को धाम के 3 वर्ष पूर्ण होने पर यहां भव्य माता की चौकी संकीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. यह आयोजन क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संत श्री श्री 1008 श्री श्यामानंद जी महाराज (गुरासां धौलीढांग), श्री श्री 108 श्री सत्यानंद जी महाराज (डांडा मंदिर), श्री गुलाब सिंह जी महाराज बहराल, श्री राजेशानंद महाराज गुरुवाला मंदिर व श्री गिरी जी महाराज बावड़ी मंदिर बहराल के सानिध्य में संपूर्ण हुआ.
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी उपस्थित रहे उनके साथ एसडीएम पावटा विवेक महाजन, भाजपा मंडल अध्यक्ष पांवटा अरविंद गुप्ता, भाजयुमो जिला अध्यक्ष पवन चौधरी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य राहुल चौधरी आदि सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.


इस दौरान गोधाम के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर गौशाला के ऑफिशियल वेबसाइट (www.shrisatyanandgodham.org) का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री ने बटन दबाकर किया तथा गौमाता के लिए अन्य नए शैड के लिए भूमि पूजन भी मंत्री  द्वारा किया गया. इस दौरान मोजी सिकंदर एंड पार्टी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष पवन चौधरी ने अपने भजनोः से सबको मंत्रमुग्ध किया। विशाल भंडारे में करीब 900 स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों के लोगों प्रसाद ग्रहण किया। श्री सत्यानंद गोधाम के संचालक सचिन ओबराॅय ने यहां कार्यक्रम में आए सभी गोभक्तों का दिल से शुक्रिया किया।


कार्यक्रम में सभी धर्मों व वर्गों के लोगों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा सभी ने एक दूसरे के हाथ से भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया व वितरित किया। वहीं कार्यक्रम के अंत में मुस्लिम समुदाय से पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नसीम नाज ने गौशाला पहुंचकर गौशाला को दो पंखे दान किए.

Read Previous

सिरमौर में दिहाड़ी दारो रे दिहाड़ी बढाए पेंशन बुजुर्गों रे बढ़ाएं, गरीबो लोगों का भला किया वादा अपना निभाया लोक गीतो के माध्यम से चलाया जा रहा है विशेष प्रचार अभियान

Read Next

झकाण्डों में शान्त समारोह को लेकर कई लोगो मे हुए देबी देबता प्रकट

Most Popular

error: Content is protected !!