न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
सोमवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष को 111980 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। जिसमें से 67319 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 6395 परीक्षार्थियों के कंपार्टमेंट आई है।
परीक्षा परिणाम 60.79 प्रतिशत रहा है । मैट्रिक परीक्षा 7 मार्च से आरंभ तथा 21 मार्च को समाप्त हुई थी। इस वर्ष परीक्षा में छात्रों ने टॉप तीन स्थानों पर अपना कब्जा जमाया है।
हमीरपुर के अथर्व ठाकुर 98.71 फीसदी अंक लेकर प्रथम, मंडी के पारस 98.57 अंक लेकर
दूसरे व रोहड़ू के कंपोल जिंटा को 98.43 फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान मिला है।वहीं जिला सिरमौर के राजगढ़ की कृति चौहान ने बोर्ड की मेरिट परीक्षा में 97.71 फीसदी अंक प्राप्त कर 8वां स्थान पाया है। काफी लंबे अरसे बाद हिमाचल में टॉप-3 स्थानों पर लड़कों का दबदबा रहा है। हालांकि, मैरिट सूची में लड़कियों ने खूब आगे रहकर बेटी है अनमोल के नारे को कायम रखा है।
बोर्ड परीक्षा में कुल 39 विद्यार्थी टॉप- 10 में
रहे हैं। जिसमे 11लड़के व 28 लड़कियां शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार स्वामी ने कहा कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पूर्ण मूल्यांकन पूर्ण निरीक्षण करवाने की इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन विद्यालय के माध्यम से वेबसाइट पर 13 मई 2019 तक आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि पुनर्मूल्यांकन को 500 व पुन्निरिक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से राशि जमा करवानी होगी। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट व बोर्ड के मुख्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
Recent Comments