News portals-सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश की सुक्खू सरकार के 11 दिसंबर को एक साल पूरा होने पर धर्मशाला में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम के लिए एचआरटीसी 900 से अधिक बसें बुक हुई हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार के एक साल के जश्न के कार्यक्रम में शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता, नेताओं सहित अधिकारी व कर्मचारी भी धर्मशाला के रवाना हो गए हैं। कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए प्रदेशभर से एचआरटीसी 900 से अधिक बसें बुक हुई हैं। धर्मशाला के पुलिस मैदान में सोमवार को आयोजित होने वाले व्यवस्था परिवर्तन के एक साल कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार अंतिम तैयारियों में जुटी है। बताया जा रहा है कि शिमला, सोलन, सिरमौर सहित दूर दराज क्षेत्रों से बसें रविवार शाम को ही कार्यकर्ताओं को लेकर धर्मशाला के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं नजदीक के जिलों के लिए ये बसें सोमवार को सुबह रवाना होंगी।
एक साल के जशन कार्यक्रम के लिए एचआरटीसी 900 से अधिक बसें बुक

Recent Comments