News portals -सबकी खबर(संगड़ाह)
टिकट बुकिंग काउंटर पिछले दस माह से बंद होने से क्षेत्र के लोगो ने एचआरटीसी वीभाग पर नाराजगी जताई है ।उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में एचआरटीसी का टिकट बुकिंग काउंटर पिछले दस माह से बंद होने के चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब हो कि गत वर्ष नवंबर माह तक यहां तैनात कर्मचारी सोम प्रकाश की दूसरी जगह नियुक्ति होने के बाद यहां किसी दूसरे कर्मी की पोस्टिंग नहीं हुई।वही पंचायत प्रतिनिधी अनिल भारद्वाज, मोहनलाल आजाद, सरीता देवी, राजेंद्र सिंह, एचपी शर्मा, दुर्गा राम, सरोज बाला, विजेंद्र सिंह व इन्द्र सिंह आदि ने बुकिंग काउंटर बंद होने तथा उपमण्डल में एचारटीसी का एक भी कर्मचारी न होने के लिए संबंधित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। बता दे कि विकास खंड संगड़ाह की 80,000 के करीब आबादी के लिए मात्र डेढ़ दर्जन सरकारी बसें उपलब्ध होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। सरकारी बसों की भारी कमी के चलते विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 242 विद्यालयों के करीब 26,000 छात्रों में से 80 फीसदी को हिमाचल सरकार की मुफ्त बस यात्रा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि, उपमंडल अथवा विकास खंड संगड़ाह में कहीं भी परिवहन निगम का बस अड्डा प्रभारी, बुकिंग क्लर्क अथवा टिकट चैकर जैसा कोई भी कर्मचारी वर्तमान में तैनात नहीं है।
शुक्रवार प्रातः जहां परिवहन निगम की देवना-थनगा बस देरी से पहुंचने पर छात्रों व कर्मचारियों ने नाराजगी जताई, वहीं यहां परिवहन निगम का कोई कर्मचारी न होने के चलते कईं बार अन्य निजी व सरकारी बसें भी समय पर नहीं चलती। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद शेख़ ने कहा कि, गत वर्ष तक संगड़ाह में अस्थाई रूप से एक कर्मचारी की प्रतिनियुक्त की गई थी, जिसे दूसरी जगह तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि, निगम द्वारा यहां बुकिंग काउंटर के लिए आऊटसौर्स कर्मचारी की तैनाती की जा सकती है।
Recent Comments