News portals-सबकी खबर (मंडी ) जिला मंडी के करसोग में हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) बस देहरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से 40 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से करसोग अस्पताल लाया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल शिमला रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। यह हादसा मैंडी से करसोग सड़क पर सुबह 10:15 बजे हुआ। सड़क किनारे पत्थर गिरे थे।
चालक साइड से बस निकालने लगा, जिससे बस किनारे पर खिसकी और बिना पलटा खाए 300 मीटर गहरी खाई में जाकर चीड़ के पेड़ से टकराकर रुकी। बताया जा रहा है कि हादसे के दोरान जब तक बस रुकी नहीं, तब तक चालक ने स्टीयरिंग नहीं छोड़ा। जहां हादसा हुआ, उस जगह सड़क पर न तो बैरिकेड लगे थे और न ही क्रैश बैरियर। बस को खाई में जाते देख तुरंत आसपास के लोगों ने वहां पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को करसोग अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन की तरफ से शिमला रेफर किए गए घायलों को फौरी तौर पर पांच-पांच हजार रुपये की राहत राशि जारी की गई है। उधर , एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
HRTC की बस अनियंत्रित होकर 300 फुच गहरी खाई में गिरी, चालक-परिचालक सहित 40 यात्री घायल

Recent Comments