Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

एचआरटीसी बस सेवा कफोटा से मस्तभोज को शीघ्र शुरू होगी -बलदेव तोमर

News portals-सबकी खबर (कफोटा)

गिरिपार क्षेत्र के मस्तभोज में चल रही बस समस्याओं को देखते हुए खाद्य एंम आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने न्यूज़ पोर्टल्स सबकी खबर से बात करने पर बताया कि वह मस्तभोज की बस समस्या को समझ्ते हुए वह प्रदेश सरकार से कफोटा से शरली के लिए निगम की बस की मांग जल्द रखी जाएगी । तोमर ने कहा कि क्षेत्र की यह समस्या को वह पहले से ही उनके संज्ञान में था जिसको वह जल्द ही पूरा किया जाएगा । तोमर ने कहा कि क्षेत्र के हर समस्याओ के लिए वह प्रयास रत रहते है ।


बता दे कि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के मस्तभोज इलाके की छात्राओं ने शरली से कफोटा काॅलेज के लिए मांगी निगम की बस सुविधा, एक और सरकार जहां बेटी बचाओं और सुरक्षा की योजनाएं चलाने के दावे कर रही है वहीं गिरिपार क्षेत्र मे यह दावे उस समय हवा होते नजर आते हैं जब रोजाना दर्जनों युवतियों को जंगल के रास्ते पैदल कफोटा काॅलेज पंहुचना पड़ता है। बस सुविधा न होने के कारण लड़कियां घने जंगल के बीच से गुजरती है, जिससे उन्हे हर पल अनहोनी का भी भय सताता रहता है। लेकिन सरकार है कि सुध नही ले रही है। बता दे कि कफाटो डिग्री काॅलेज मे शिक्षा ग्रहण करने के लिए मस्तभोज के शरली, माषू च्योग, जामना, गुददी, ठाना और पभार आदि से दर्जनों छात्राएं पंहुचती है। लेकिन हेरत की बात यह है कि इनके लिए निगम की और से बस की कोई सुविधा नही है। कईं बार छात्राओं सहित क्षेत्र के लोगों ने भी इस मांग को निगम और सरकार के समक्ष उठाया है लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है जिससे छात्राओं की सुरक्षा खतरे मे हैं।

मस्तभोज क्षेत्र से कफोटा कॉलेज में पढ़ने आने वाली छात्राओं नीलम,लक्ष्मी, प्रिया, निशु, शीतल, अंशुल, मनीषा, रवीना, गुलशन, शीतल, पंकज,प्रकाश, प्रीति, कृष्णा, बबिता, शीतल, तारा, काजल, प्रिया, अंबा, मंजू ,मनीषा,कुसुम ,करण ,सुनीता, रवीना, मनीषा, पूजा और छात्र नीटू ,राहुल,अनिल ,जगदीश, प्रेम आदि ने बताया कि उन्हे रोजाना 12 से 13 किलोमीटर जाखना से कॉलेज कफोटा के लिए जाना पड़ता है। क्षेत्र से सभी निजी बसे सुबह साढ़े सात बजे तक निकल जाती है। आखिरी में अधिक भीड़ के कारण नही बैठा जा सकता। जिस कारण रौजाना उन्हे पैदल ही काॅलेज पंहुचना पड़ता है। यदि सरकार परिवहन निगम की शरली से कफोटा के लिए सुबह 8 बजे बस लगाती है तो काॅलेज के बच्चों के लिए काफी सुविधा हो जाती। विद्यार्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि उनके लिए काॅलेज टाईमिंग के हिसाब से निमग की बस सुविधा मुहैया करवाई जाये। गौरतलब हो कि गत दिनो बच्चों के लिए बस की मांग को लेकर जाखना बाजार मे निगम के प्रति नारेबाजी कर क्षेत्र के लोगों ने रोष प्रकट किया तथा पुतला भी जलाा था। अब देखते हैं कि सरकार पर इसका क्या असर होता है।

Read Previous

दिल्ली में नेशनल मास्टर्ज गेम्स में कमाल; पांच स्वर्ण, तीन रजत और छह कांसे कब्जाए |

Read Next

पांवटा कॉलेज में रजत जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया ।

error: Content is protected !!