दिल्ली के लिए बस सेवा बंद होने से कई लोग परेशान
News portals-सबकी खबर (शिमला)
पांच दिन से चल रहे दिल्ली किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के लिए एचआरटीसी की बस सेवा बंद है।दिल्ली के लिए बस सेवा बंद होने से कई लोग परेशान हैं। एचआरटीसी बसें चंडीगढ़ तक चलाई जा रही हैं। 26 नवंबर से पहले हिमाचल के विभिन्न रूटों से दिल्ली पहुंचीं करीब 22 बसें किसान आंदोलन के चलते वापस नहीं आ पाई हैं।
बसें पार्किंग में खड़ी हैं और चालक-परिचालक एचआरटीसी के दिल्ली स्थित रेस्ट रूम में ठहरे हैं। कोरोना हॉटस्पॉट बने दिल्ली में ठहरना चालकों-परिचालकों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली रूट पर बसों की आवाजाही बंद है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, बसों का संचालन शुरू नहीं किया जाएगा। फिलहाल सोमवार को शिमला से अंबाला और हरिद्वार रूट पर बसें रवाना कर दी गईं।
Recent Comments