News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल मेंक्रवार को बारिश के चलते हुए विभिन्न हादसों में प्रदेश में घूमने आए पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा भारी बारिश के चलते जलस्तर बढ़ जाने से नदियों व खड्डों में फंसे 19 लोग बचाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी में खुरी बल्ह में डस्टर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
उधर, मनाली स्टेट हाई-वे पर 17 मील के पास ट्रक व थार कार की भिड़ंत में प्रदेश में घूमने आए पति-पत्नी की मौत हो गई। इसी तरह, मंडी की थुनाग तहसील के चिमटी मोड़ में खराब मौसम के कारण कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की जान चली गई। इसी तरह सिरमौर जिला के धारवा रोनहाट शिलाई संपर्क मार्ग पर एक स्विफ्ट कार के खाई में गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं। जिला चंबा के तहत बनीखेत के पदर गांव में शुक्रवार तडक़े मूसलाधार बारिश के चलते कस्बे के बीचोंबीच बहने वाला नाला उफान पर आ गया और नाले का पानी बौर मलबा आसपास के घरों व दुकानों में जा घुसा। नाले के तेज बहाव में एक शैड, एक पिकअप व एक कार बह गई।
इस बाढ़ से 37 परिवार प्रभावित हुए हैं और चालीस लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। उधर, चुवाड़ी के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार आधी रात को बादल फटने से तीन घरों में मलबा जा घुसने से भारी नुक्सान हुआ है। सात घरों में दरारें आ गई हैं, जबकि तीन मकानों पर भू-स्खलन का खतरा मंडरा रहा है। मलबे की चपेट में चार गौशालाएं भी आई हैं, जिनमें बंधे मवेशियों को बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका। इसके अलावा दो चौपहिया वाहन एवं एक मोटरसाइकिल दब गईं।
Recent Comments