News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले GSS School Ludhiana में आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान शुक्रवार को छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर व साथ लगते बाजार की सफाई की गई। शैक्षणिक सत्र में पूर्व पंचायत समिति सदस्य एंव सेवानिवृत्त स्कूल प्रवक्ता हीरापाल शर्मा द्वारा आज पंचायतीराज व जनसहभागिता आदि विषयों पर जानकारी दी गई। NSS कार्यक्रम अधिकारी जोगिंद्र सिंह व नीलम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों व व्यक्तित्व विकास पर जानकारी दी। Camp में सांस्कृतिक सत्र के दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीत व समूह गान के अलावा नाटियां भी प्रस्तुत की गई। आगामी 28 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर का शुभारंभ गुरुवार को SMC अध्यक्ष राम गोपाल द्वारा किया गया।
Recent Comments