News portals-सबकी खबर (कालाअंब)
कालाअंब में धागा बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई | आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। आग से 900 के करीब रूई के बंडल जलकर राख हो गए। वहीं शैड को भी भारी नुकसान हुआ। दमकल विभाग के अनुसार धागा बनाने वाली इस फैक्टरी में करीब 40 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है, जिसमें रूई (कॉटन) के बंडल और शैड जल गया।
जानकारी के अनुसार कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क किनारे चल रहे शिवोम कॉटनस्पिन लिमिटेड कंपनी में रात के समय अचानक आग भड़क गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। फैक्टरी में आग लगने की सूचना फायर चौकी कालाअंब को दी गई जहां से चौकी प्रभारी रामकुमार की अगुवाई में दमकल विभाग के कर्मी फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे।
इसके बाद रातभर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किए। इस बीच फायर स्टेशन नाहन से भी एक फायर टेंडर कालाअंब बुलाया गया। तकरीबन साढ़े 6 घंटे बाद शुक्रवार सुबह सात बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया गया।उधर, फायर चौकी कालाअंब के प्रभारी रामकुमार ने बताया कि आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मियों ने 3 करोड़ की संपत्ति बचा ली। रूई के बंडलों के भरे तीन गोदाम, यूनीमैक्स मशीन, ब्लॉर रूम, छोटी और बड़ी मशीनों का हाल (ईटीसी) के अलावा अन्य संपत्ति को भी बचा लिया है। नुकसान की रिपोर्ट आला अधिकारियों और प्रशासन को भेज दी है।
इस दौरान टीम में दमकल विभाग की फायर चौकी कालाअंब से प्रशामक जगत सिंह, चालक अरुण शर्मा, चरणजीत सिंह, गृह रक्षा विभाग से प्रशामक विकास कुमार के अलावा नाहन से अग्नि प्रशामक कुलदीप कुमार, प्रशामक राजेश कुमार, हरीश चंद्र, बलबीर सिंह आदि शामिल रहे।
Recent Comments