News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर रेणुकाजी विकास बोर्ड द्वारा परम्परा के अनुसार शोभायात्रा का आयोजन किया गया। बाद दोपहर ददाहू में स्थानीय तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर द्वारा देव पालकी को कांदा लगाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। पारम्परिक वाद्य यंत्रों की ताल पर पालकी के ददाहू बाजार पहुंचने पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद सतयुगी तीर्थ कहलाने वाले रेणुकाजी तक के शोभा यात्रा के करीब 2 KM के मार्ग मे जगह-जगह कतारों में श्रद्धालु दर्शनों के लिए खड़े रहे और मां श्री रेणुकाजी व भगवान परशुराम के जयकारों के उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो उठा। Renukaji तीर्थ मे देव पालकियों को विश्राम के लिए रखा गया और कल शनिवार को पारम्परिक तीर्थ पूजा के बाद विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। Bhagwan Parshuram Jayanti के अवसर पर Renukaji Development Board द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया जा रहा है।
शोभा यात्रा के दौरान Traffic Management को सुचारू रखने के लिए स्थानीय Police द्वारा बेहतर प्रबंध किए गए। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए छबील लगाकर प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई। प्रसाद वितरण के दौरान सफाई का ध्यान रखा गया और पतलों को एकत्रित करने का प्रबंध किया गया था।
पारम्परिक वाद्य यंत्रों की ताल पर पालकी के पहुंचने पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम जी के दर्शन

Recent Comments