क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल रहे अपने लहसुन के सही दाम
News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजा है जिसके माध्यम से चीन के लहसुन पर रोक लगाने की मांग की है। चीन का लहसुन पर ईरान का मार्क लगाकर चोर रास्ते से भारत में पहुंचाया जा रहा है जिस वजह से क्षेत्र के किसानों को अपने लहसुन के सही दाम नहीं मिल रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश लहसुन का प्रमुख निर्यातक राज्य है। यहां के लहसुन की मांग अन्य राज्यों में रहती है। इस साल सीजन के शुरूआती दौर में उनको लहसुन के अच्छे दाम भी मिले लेकिन अब चीन का लहसुन ईरान और अफगानिस्तान के रास्ते से भारत आ रहा है। चीन के लहसुन पर ईरान का मार्का लगा हुआ है। ऐसे में इस लहसुन के कारण सीधा नुकसान उनको उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस लहसुन पर सरकार ने रोक लगा रखी है। ऐसे में भारत सरकार को चाहिए कि वह इस लहसुन पर अंकुश लगाए ताकि उनको नुकसान न उठाना पड़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे ज्ञापन में क्षेत्र के किसान राजेंद्र प्रसाद, चमन शर्मा, रमा शर्मा, कृष्ण दत्त, सतनाम दास, संजय दत्त, अनंतराम, हरिंदर, दीपक ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, नहर स्वार पंचायत प्रधान कल्पना शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, ललित मोहन, दिलाराम, रतिराम, सतपाल, वीरेंद्र, जितेंद्र, सुरेंद्र, कमल, निर्मल शर्मा, रतन शर्मा, सतपाल सिंह, नरेश सिंह, बाबूराम, सुखदेव सिंह, यशपाल सिंह, देशराज, देवेंद्र, देवदत्त, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, अनुज, अंकुश ने कहा कि चीन का लहसुन चोरी-छिपे ईरान के रास्ते से भारत लाया जा रहा है। इसका सीधा नुकसान यहां को किसानों को होगा।
Recent Comments