News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में विद्यार्थी परिषद द्वारा खाली पदों को लेकर किया गया अनशन शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को विद्यार्थी परिषद के सदस्य अजय व तरुण अगले 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे तथा उनके समर्थन में कुछ अन्य छात्र भी कॉलेज परिसर में मौजूद रहे। महाविद्यालय में जहां नॉन मेडिकल के सभी पद खाली पड़े हैं, वहीं कॉमर्स व आर्ट्स के शिक्षकों के भी आधे पद खाली है।
एसडीएम डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, क्रमिक अनशन पर बैठे छात्र पूरी तरह स्वास्थ्य तथा विद्यार्थियों की मांगें संबंधित अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश सरकार तक पहुंचाई जा चुकी है। रविवार को डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह भी हड़ताल कर रहे छात्रों से मिले। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य के अनुसार कॉलेज में क्योंकि यहां अभी नॉन मेडिकल के छात्र मौजूद नहीं है, इसलिए पीटीए के माध्यम से उक्त संकाय के खाली पद नहीं भरी जा सकते।
Recent Comments